Jun 09, 2025

सपने में मृत संबंधी दिखते हैं? प्रेमानंद महाराज ने बताए मायने

Sudhanshu Maheshwari

सोते वक्त सपनों का आना एक आम बात है, कभी सपने अच्छे होते हैं तो कभी बुरे

हर सपने के अपने मायने भी होते हैं, जो भी कुछ दिखता है उसके पीछे कोई कहानी होती है

कई बार लोग कहते हैं कि उन्होंने अपने मृतक रिश्तेदारों को सपने में देखा

प्रेमानंद महाराज से भी एक भक्त ने यही सवाल पूछ लिया, ऐसे में अब उस राज से पर्दा उठ गया है

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक सपने तीन प्रकार के होते हैं- मानसिक, बिना अस्तित्व वाले और महापुरुष वाले

प्रेमानंद महाराज आगे कहते हैं कि सपनों में परिवार वालों का आना अच्छे या बुरे का संकेत नहीं होता

लेकिन अगर उस व्यक्ति के जीवित रहते हुए उसके प्रति कर्तव्य निष्ठा नहीं रखी गई, तब उस सपने का मतलब निकाला जा सकता है

ऐसी स्थिति में अपने उस परिवार वाले के लिए नाम जप करें, जो भी पुण्य होगा वो उस व्यक्ति तक भी पहुंच जाएगा

साधु संतों को भोजन करवाना या फिर भागवत कथा रखवाना भी आत्मा को शांति देगा और सभी को उसका पुण्य मिलेगा

1 साल बाद शुक्र ग्रह करेंगे सूर्य के नक्षत्र में प्रवेश, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत