Jun 11, 2025

ये 5 अशुभ संकेत इग्नोर मत करो, गरीबी आने का खतरा

Sudhanshu Maheshwari

एक दिन में इंसान के साथ इतना कुछ होता है कि वो कई बार काफी कुछ नजरअंदाज कर जाता है।

लेकिन कभी-कबार आपके घर में ऐसी घटनाएं भी होती हैं जिन्हें नजरअंदाज करना आपके लिए भारी पड़ सकता है।

इन घटनाओं को आप अशुभ संकेत भी मान सकते हैं जिन्हें अगर नजरअंदाज किया गया तो गरीबी आपके घर में, आपके जीवन में दस्तक दे सकती है।

मकड़ी के जाले

वास्तु के अनुसार अगर आपके घर में कई सारे मकड़ी के जाले हैं तो मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं।

शीशा टूटना

अगर आपके घर में शीशा लगातार टूटता रहता है, इसे भी अशुभ माना जाता है और ये किसी संकट का संकेत भी हो सकता है।

बिल्ली का रोना

अगर आपके घर के पास में कोई बिल्ली तेज आवाज में रोए तो इसे भी अशुभ भी माना जाता है, बिल्ली का रास्ता काटना भी सही संकेत नहीं है।

पैसों का नुकसान

अगर आपको गिने चुने दिनों में ही पैसों का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है या फिर बचत से ज्यादा आपके खर्च चल रहे हैं, माना जाता है भगवान कुबेर आपसे रुष्ट हैं।

दीपक का बुझना

इसी तरह अगर पूजा करते वक्त आपका दीपक अचानक से बुझ जाए, इसे काफी अशुभ माना जाता है। देवी-देवता नाराज हो सकते हैं।

500 साल बाद शनि वक्री और गुरु होंगे उदय, इन राशियों का चमक सकता है भाग्य