सावन के महीने में महादेव की पूजा और आराधना की जाती है। इसे पूरे माह उपासक शिवालय जाकर शिवलिंग की पूजा और जलाभिषेक करते हैं।
महादेव को प्रसन्न करने के लिए सावन के महीने में साधक कई मंत्रों का जाप भी करते हैं जो विशेष फलदायी बताया गया है।
वहीं, पूजा के दौरान कई उपासकों से अनजाने में छोटी-मोटी गलतियां भी हो जाती हैं।
ऐसे में शिव जी का एक मंत्र है जिसे पढ़ने से महादेव प्रसन्न होते हैं और आपकी गलतियों को माफ कर सकते हैं।
शिव जी के कई मंत्र हैं लेकिन सावन के महीने में सोमवार को शिव अपराध क्षमापन स्तोत्र का पाठ करने का विशेष महत्व है।
अगर पूजा के दौरान साधक से कोई गलती हो जाए तो भगवान शिव से क्षमा याचना अवश्य करे।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिव अपराध क्षमापन स्तोत्र का पाठ करने से महादेव उपासक की गलतियों को माफ करने के साथ ही आशिर्वाद भी देते हैं।
सावन के तीसरे सोमवार शिवलिंग का गंगाजल और दूध से अभिषेक करने के बाद बेलपत्र, फूल, फल और धतूरा चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन शहद चढ़ाना भी शुभ माना जाता है।