वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा।
वहीं आपको बता दें कि इस दिन गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी राजयोग बनने जा रहा है।
ऐसे में इस राजयोग के प्रभाव से कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही आपको करियर और कारोबार के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी कौन सी हैं…
आप लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से 12वें स्थान पर बनेगा।
इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही इस अवधि में आपकी बौद्धिक क्षमता काफी अच्छी रहेगी। वहीं फिजूल खर्चों पर रोक लगेगी।
गजकेसरी राजयोग बनने से तुला राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली से अष्टम स्थान पर बनेगा।
इसलिए इस समय आपका भाग्योदय हो सकता है। वहीं जो लोग शोध से जुड़े हुए हैं, उनको अच्छी सफलता मिल सकती है।
आप लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से तीसरे भाव पर बनने जा रहा है।
इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय साहस और पराक्रम में वृद्धि हो सकती है।