मां लक्ष्मी को धन, ऐश्वर्य और समृद्धि की देवी कहा जाता है।
ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा हो जाए तो उसके जीवन में ना सिर्फ धन की कमी दूर होती है बल्कि सुख-शांति और खुशहाली भी बनी रहती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब मां लक्ष्मी आपके घर पधारने वाली होती हैं तो उसके पहले कुछ खास संकेत मिलते हैं?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी के आगमन से पहले कुछ शुभ घटनाएं होती हैं, जो इस बात का संकेत देती हैं कि आपके जीवन में अच्छे दिन आने वाले हैं।
ऐसे में आइए जानते हैं कि किन संकेतों का मतलब होता है कि आने वाले समय पर व्यक्ति को धन लाभ के साथ-साथ सुख-समृद्धि मिलेगी।
उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, अगर आपको दिन में अचानक उल्लू दिख जाए तो इसका मतलब होता है कि आपको जल्द ही धन लाभ और तरक्की के अवसर मिलने वाले हैं।
यदि आप किसी कार्य से बाहर जा रहे हों और रास्ते में कोई व्यक्ति झाड़ू लगाता हुआ दिख जाए तो इसका मतलब है कि आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होने वाली है। साथ ही आपको धन की प्राप्ति हो सकती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर कोई चिड़िया आपके घर में घोंसला बना ले और उसमें अंडे दे, तो यह भी बहुत शुभ होता है। इसका मतलब होता है कि आपके घर में नई आमदनी के स्रोत खुलने वाले हैं।
अगर आपके घर के दरवाजे पर काली चींटियों का झुंड दिखे तो यह भी लक्ष्मी आगमन का एक इशारा हो सकता है। इसे सकारात्मक संकेत माना जाता है और माना जाता है कि घर में समृद्धि आने वाली है।