चाणक्य नीति: ऐसे लोगों को कभी मत बनाना दोस्त

May 28, 2025, 10:15 PM
Photo Credit : ( FREEPIK )

दोस्ती काफी अजीज होती है, दोस्तों का साथ जरूरी होता है, इनके बिना सब अधूरा है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

लेकिन दोस्ती कैसी होनी चाहिए, दोस्त कैसे होने चाहिए, अगर इसका ध्यान ना रखा जाए तो सबकुछ खत्म हो सकता है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

चाणक्य ने बताया है कि किस तरह के दोस्तों से हमेशा दूर रहना चाहिए, किन्हें कभी भी अपने करीब नहीं रखना है।

Photo Credit : ( (फाइल) )

चाणक्य के मुताबिक मूर्ख दोस्तों से हमेशा दूर रहना चाहिए। उसकी मूर्खता आपको भी ले डूबेगी।

Photo Credit : ( FREEPIK )

मूर्खों से दोस्ती करने से आपकी अपनी जिंदगी में कई संकट आ जाते हैं।

Photo Credit : ( FREEPIK )

मूर्खों की वजह से आप अपनी जिंदगी में उलझ जाते हैं, कोई ना कोई परेशानी आती रहती है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

मूर्ख व्यक्ति ना अपना भला कर सकता है और ना ही उसके दोस्तों का कुछ हो पाता है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

जो खुद को हर मामले में परफेक्ट माने, सर्वोपरि समझे, वो मूर्ख है और उससे दोस्ती नहीं करनी है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

बुद्धिमान लोगों को पास में रखना चाहिए, उनसे दोस्ती के फायदे होते हैं, आप आगे बढ़ते हैं।

Photo Credit : ( FREEPIK )