May 28, 2025

ऐसी रेखा वालों का बनता है एक से ज्यादा शादी का योग, चेक करें अपना हाथ

Astro Aditya Gaur

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार व्यक्ति के हाथ की लकीरों को पढ़के व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान का पता लगाया जा सकता है।

साथ ही व्यक्ति के वैवाहिक जीवन, करियर और सेहत के बारे में भी पता लगाया जा सकता है।

यहां हम बात करने जा रहे हैं हाथ में वो कौन सी लकीरें और योग होते हैं, जो दूसरी शादी के योग बनाते हैं।

साथ ही व्यक्ति का वैवाहिक जीवन उतार- चढ़ाव भरा रहता है। आइए जानते हैं इन रेखाओं और योगों के बारे में…

हाथ में यहां होती है विवाह रेखा

साथ ही व्यक्ति का वैवाहिक जीवन उतार- चढ़ाव भरा रहता है। आइए जानते हैं इन रेखाओं और योगों के बारे में…

दांपत्य जीवन में आती हैं परेशानियां

जिन लोगों की हथेली में विवाह रेखा पतली और महीन होती है वह वैवाहिक जीवन के प्रति उदासीन होते हैं। साथ ही उनका वैवाहिक जीवन नीरस होता है।

दो विवाह के होते हैं योग

अगर किसी व्यक्ति के हाथ में दो विवाह रेखा एक जैसी हो तो कि व्यक्ति के दो विवाह हो सकते हैं। साथ ही उस व्यक्ति का दोनों के साथ समान प्यार रहेगा।

विवाह रेखा हो ऐसी

यदि किसी व्यक्ति के हाथ में विवाह रेखा बीच में टूट जाए तो यह वैवाहिक विच्छेद का संकेत देती है।

विवाह रेखा टूटी- फूटी हो

आपकी हथेली में अगर विवाह रेखा पतली या टूटी-फूटी है, तो यह इस बात का संकेत है कि ऐसे लोग विवाह के प्रति उदासीन होते हैं और इनका वैवाहिक जीवन खुशहाल नहीं होता है।

धन के दाता शुक्र का मेष राशि में प्रवेश, इन 5 राशियों के जातक होंगे धनवान