Jun 09, 2025

हाथ में ऐसा हो शुक्र पर्वत तो वैवाहिक जीवन रहेगा खुशहाल, जीवनसाथी होता है आकर्षक

Astro Aditya Gaur

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार हाथ में अंगूठे के ठीक नीचे उभरे हुए भाग को शुक्र पर्वत कहते हैं। ज्‍योतिष में इसका संबंध प्रेम, शारीरिक आकर्षण, यौन संबंधों और खूबसूरती से होता है।

आपको बता दें कि जिन लोगों के हाथ में उभरा हुआ शुक्र पर्वत होता है वे लोग देखने में तो बेहद आकर्षक होते ही हैं।

साथ ही प्रेम के प्रति भी इनके मन में खास लगाव होता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं शुक्र पर्वत के बारे में...

शुक्र पर्वत हो उभरा हुआ

जिन जातकों के हाथ में शुक्र पर्वत पूर्ण रूप से उभरा हुआ रहता है उनके अंदर सुंदरता को लेकर एक खास समझ होती है। साथ ही इनका वैवाहिक जीवन भी शानदार रहता है।

कई हो सकते हैं प्रेम संबंध

जिन लोगों की हथेली में शुक्र पर्वत पूर्ण से उभरा हुआ और लालिमा लिए होता है माना जाता है ऐसे लोगों की विपरीत लिंग में खास रुचि होती है।

ऐसे लोगों के व्‍यक्तित्‍व में गजब का आकर्षण होता है। अपने दोस्‍तों के बीच में ये खासे लोकप्रिय रहते हैं। इन लोगों के कई प्रेम संबंध हो सकते हैं।

शुक्र पर्वत हो पूर्ण विकसित

अगर शुक्र का यह उभार चंद्र पर्वत की तरफ झुका होता है तो ऐसे लोगों को म्‍यूजिक, आर्ट और थियेटर से खास लगाव होता है।

भौतिक सुखों की होती है प्राप्ति

जिन लोगों के हाथ में शुक्र पर्वत ठीक से उभरा हुआ और सुंदर आकार लिए होता है, तो ऐसे लोगों को जीवनसाथी आकर्षक मिलता है।

उभरा हुआ शुक्र पर्वत व्‍यक्ति के सुखी, संपन्‍न और सफल होने का संकेत देता है। ऐसे लोग अपने जीवन में कठिन मेहनत से कभी दूर नहीं भागते हैं।

सूर्य का मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश, इन राशियों पर मंडरा सकता है खतरा