12 महीने बाद बुध ग्रह करेंगे सूर्य के घर में प्रवेश, इन राशियों की पलट सकती है किस्मत

Jun 26, 2025, 05:27 PM
Photo Credit : ( freepik )

वैदिक ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह अगस्त में सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसका असर सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा।

Photo Credit : ( freepik )

लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन हुए हैं।

Photo Credit : ( freepik )

वहीं देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

Photo Credit : ( freepik )

सिंह राशि (Leo Zodiac)

बुध ग्रह का गोचर सिंह राशि के जातकों को लाभकारी साबित हो सकता है। इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बनेंगे।

Photo Credit : ( freepik )

वहीं आपको पुराने निवेश से लाभ होगा। साथ ही अगर आप शेयर बाजार सट्टा और लॉटरी में धन का निवेश करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

तुला राशि (Libra Zodiac)

आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है।

Photo Credit : ( freepik )

सथ ही लंबे समय से रुके हुए प्रोजेक्ट या काम पूरे होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Photo Credit : ( freepik )

कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)

आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इसलिए इस दौरान आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है।

Photo Credit : ( freepik )

साथ ही आप इस समय कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों के करियर में अच्छी तरक्की होगी और पद व प्रभाव में भी अच्छी वृद्धि होगी।

Photo Credit : ( freepik )