Jun 25, 2025

इन 5 चीजों से तौबा कर लो वरना घर का वास्तु होगा बर्बाद

Sudhanshu Maheshwari

किसी भी घर में कैसा माहौल रहने वाला है, वास्तु की उसमें अहम भूमिका होती है

लेकिन जाने-अनजाने में घर में आप ऐसी चीज भी रखते हैं जो वास्तु दोष पैदा कर देती हैं

गंदगी का होना

अगर आपके घर में गंदगी ज्यादा रहती है, इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है

कबाड़ का सामान

घर में कबाड़ का सामान रखना भी शुभ नहीं माना जाता है, इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है

बिखरा कमरा

अगर आपका कमरा हमेशा बिखरा हुआ रहता है, यह भी आपकी सुख शांति को प्रभावित करता है

सूखे पड़े पौधे

घर में सूखे पौधों का होना भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता है, इससे घर में कलह की स्थिति बन सकती है

मकड़ी के जाले

मकड़ी के जालों से भी तौबा करना चाहिए, ये सीधे-सीधे नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होते हैं

18 साल बाद बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, इन राशियों का चमक सकता है भाग्य