इन 5 चीजों से तौबा कर लो वरना घर का वास्तु होगा बर्बाद

Jun 25, 2025, 09:56 PM
Photo Credit : ( FREEPIK )

किसी भी घर में कैसा माहौल रहने वाला है, वास्तु की उसमें अहम भूमिका होती है

Photo Credit : ( FREEPIK )

लेकिन जाने-अनजाने में घर में आप ऐसी चीज भी रखते हैं जो वास्तु दोष पैदा कर देती हैं

Photo Credit : ( FREEPIK )

गंदगी का होना

अगर आपके घर में गंदगी ज्यादा रहती है, इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है

Photo Credit : ( FREEPIK )

कबाड़ का सामान

घर में कबाड़ का सामान रखना भी शुभ नहीं माना जाता है, इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है

Photo Credit : ( FREEPIK )

बिखरा कमरा

अगर आपका कमरा हमेशा बिखरा हुआ रहता है, यह भी आपकी सुख शांति को प्रभावित करता है

Photo Credit : ( FREEPIK )

सूखे पड़े पौधे

घर में सूखे पौधों का होना भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता है, इससे घर में कलह की स्थिति बन सकती है

Photo Credit : ( FREEPIK )

मकड़ी के जाले

मकड़ी के जालों से भी तौबा करना चाहिए, ये सीधे-सीधे नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होते हैं

Photo Credit : ( FREEPIK )