May 21, 2025

शनि और राहु की अशुभ युति हुई खत्म, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत

Astro Aditya Gaur

वैदिक पंचांग अनुसार 29 मार्च को शनि देव ने मीन राशि में प्रवेश किया था और मीन राशि में पहले से ही राहु स्थित थे, जिससे मीन राशि में इन दोनों ग्रहों की युति बनी थी।

वहीं इस युति से अशुभ पिशाच योग बना था। वहीं 18 मई को राहु का राशि परिवर्तन हो गया है, जिससे शनि और राहु की अशुभ युति समाप्त हो गई है।

इसलिए कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

वृष राशि (Taurus Zodiac)

शनि और राहु की युति खत्म होने से वृष राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह युति आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बन रही थी।

इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

आप लोगों के लिए शनि और राहु अशुभ युति का खत्म होना लाभदायक सिद्ध हो सकता है। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा।

साथ ही इस समय आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। वहीं नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है।

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

शनि और राहु की अशुभ युति खत्म होने से कन्या राशि के जातकों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से सप्तम स्थान पर बन रही थी।

आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। वहीं नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। साथ ही इस दौरान अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।

पापों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो जरूर रखें इन 4 एकादशी को व्रत, सौभाग्य की होगी प्राप्ति