May 21, 2025

पापों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो जरूर रखें इन 4 एकादशी को व्रत, सौभाग्य की होगी प्राप्ति

Shivani Singh

साल में इतनी पड़ती है एकादशी

हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती है।

शिव जी ने बताई इन एकादशी की महत्ता

पद्म पुराण के उत्तर खंड में स्वयं महादेव जी ने नारद जी को ऐसी 4 एकादशी के बारे में बताया है।

ये 4 एकादशी दिलाती है पापों से मुक्ति

इन 4 एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ व्रत रखने से हर तरह से पापों से मुक्ति मिल सकती है।

जानें इन एकादशी के बारे में

आइए जानते हैं ऐसी 4 एकादशी के बारे में जिन्हें रखने से पापों से मुक्ति के साथ कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है।

जया एकादशी

जब किसी माह शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुनर्वसु नक्षत्र हो, तो जया एकादशी कहते हैं। इस व्रत को करने से निश्चित ही पाप से मुक्ति मिल जाती है।

विजया एकादशी

शुक्ल पक्ष की द्वादशी को श्रवण नक्षत्र हो, तो विजया एकादशी होती है। इस दिन किया गया दान और ब्राह्मण भोजन सहस्त्र गुना फल देता है।

जयंती एकादशी

शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को रोहिणी नक्षत्र हो, तो उसे जयंती एकादशी कहते हैं। ये पापों को हर लेते हैं।

पापमोचनी एकादशी

शुक्ल पक्ष की द्वादशी को पुष्य नक्षत्र हो, तो उसे पापमोचनी एकादशी कहते हैं। इस दिन तिल का दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

12 साल बाद देवताओं के गुरु बृहस्पति मिथुन में होंगे उदित, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन