गरुड़ पुराण की 7 बातें जिंदगी बदल देगी

May 23, 2025, 09:15 PM
Photo Credit : ( फाइल )

गरुड़ पुराण को हिंदू धर्म में काफी अहम माना जाता है। सवाल जीवन से जुड़ा हो, आत्मा से जुड़ो हो, जवाब इस ग्रंथ में मिलेगा।

Photo Credit : ( फाइल )

कर्म, भक्ति और आचरण से जुड़ी सबसे सटीक शिक्षा गरुड़ पुराण के जरिए लोगों को दी गई है।

Photo Credit : ( फाइल )

गरुड़ पुराड़ की अगर 7 बातें मान ली जाएं, जीवन किसी का भी सफल हो जाएगा, उसकी आंखें खुल जाएंगी।

Photo Credit : ( फाइल )

सच्चाई का पालन

जीवन में हर हर समस्या का हल चाहिए तो सच बोलना सीखना होगा, सच्चाई ही असल मार्गदर्शन करती है।

Photo Credit : ( फाइल )

कर्मों पर दें ध्यान

गरुड़ पुराण में स्पष्ट लिखा है कि कर्मों का हिसाब होता ही है और इसका फला भी मिलता है। ऐसे में अच्छे कर्म करने चाहिए।

Photo Credit : ( फाइल )

पैसों का सही इस्तेमाल

पैसों को लेकर गरुड़ पुराण कहता है कि इसका सही जगह इस्तेमाल होना जरूरी है क्योंकि तभी तरक्की होती है।

Photo Credit : ( फाइल )

परिवार को दें अहमियत

गरुड़ पुराण ने परिवार की अहमियत को समझाया है। सभी रिश्तों को सम्मान देना जरूरी है, उसी स्थिति में जीवन खुशहाल रहता है।

Photo Credit : ( फाइल )

स्वास्थ्य का ध्यान

गरुड़ पुराण की शिक्षा है कि आदमी को स्वस्थ्य रहना चाहिए, अच्छे स्वास्थ्य के बिना सुखी जीवन नहीं जिया जा सकता।

Photo Credit : ( फाइल )

संतुलन साधना सीखें

गरुड़ पुराण के मुताबिक सिर्फ कर्म करने से कुछ नहीं होगा और सिर्फ भक्ति से भी राह नहीं मिलेगी, संतुलन जरूरी है।

Photo Credit : ( फाइल )

संयम और तप

इच्छाओं पर काबू रखना और सांसारिक सुखों से ऊपर उठकर दुनिया को देखना और समझना जरूरी होता है

Photo Credit : ( फाइल )