हर बिगड़ा काम बनेगा, बस घर से निकलते वक्त ये 5 काम करें

Apr 25, 2025, 04:20 PM
Photo Credit : ( Freepik )

हर कोई चाहता है कि उन्हें सफलता मिले, मेहनत भी करते हैं, लेकिन कभी कबार किस्मत साथ नहीं देती। ऐसे लोग जल्दी निराश हो जाते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

अब निराश इसलिए क्योंकि उन्हें लगता है कि अपनी तरफ से सबकुछ किया, उसके बाद भी अगर सक्सेस नहीं मिल रही, कहीं और झोल है।

Photo Credit : ( Freepik )

कई बार ग्रहों का खेल बनते काम को बिगाड़ देता है, लेकिन अगर पांच काम कर लिए जाएं तो हर बिगड़ा काम बन सकता है।

Photo Credit : ( Freepik )

गुड़ और पानी का सेवन

गुड़ और पानी का सेवन करना काफी शुभ माना गया है। पहले गुड़ का टुकड़ा खाएं, फिर पानी पी लें। इससे आपका हर कार्य सफल हो सकता है।

Photo Credit : ( freepik )

रास्ते में काली मिर्च बिछा दें

कहां तो ये भी जाता है कि अगर अपने रास्ते में आप काली मिर्च के कुछ दाने रखेंगे और फिर उन पर चलेंगे, सफलता मिलेगी। तर्क ये है कि ऐसा कर आप नकारात्मक ऊर्जा को पीछे छोड़ देते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

अपनी सांसों पर गौर करें

जिस भी नाक के छेद से सांस ज्यादा अधिक तीव्रता से बाहर आ रही हो, उसी दिशा का पैर घर से पहले बाहर निकालें। अगर सांस समान चल रही हो तो दाय पैर को बाहर निकालना बेहतर है।

Photo Credit : ( Freepik )

शीशे में खुद को देख लें

अब किसी भी कार्य में सफलता तब मिलती है जब आपको खुद पर भरोसा हो। शीशे में खुद को देखने से एक अलग ही आत्मविश्वास आता है।

Photo Credit : ( freepik )

भगवान गणेश की उपासना

भगवान गणेश को तो विघ्नहर्ता कहा जाता है, ऐसे में अगर श्री गणेशाय नमः का जाप करेंगे, हर बिगड़ा काम जरूर सफल होगा, सबकुछ मंगल में होगा।

Photo Credit : ( Freepik )