Apr 25, 2025

दक्षिण-पश्चिम दिशा में बिल्कुल भी न बनवाएं ये चीजें, वरना हो सकते हैं कंगाल

Shivani Singh

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में स्थिति हर एक चीज से नकारात्मक या फिर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे व्यक्ति के जीवन पर असर पड़ता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में पूजा घर सहित कुछ चीजों को रखने की मनाही होती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिशा को राहु-केतु की दिशा मानी जाती है।

ऐसे में इस दिशा में कुछ जगहों को रखने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लें, जिससे मानसिक, आर्थिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

ड्राइंग रूम

वास्तु के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम दिशा में ड्राइंग रूम कभी नहीं बनवाना चाहिए, क्योंकि इससे बाहर से आने वाले लोगों की नजर जल्द लग जाती है।

स्टडी रूम

वास्तु के हिसाब से दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्टडी रूम भी नहीं बनवाना चाहिए। इससे पढ़ने में मन नहीं लगता है।

शौचालय

इस दिशा में शौचालय बनवाने से नकारात्मक ऊर्जा घर पर अधिक मात्रा में उत्पन्न हो सकती है। इससे आर्थिक, मानसिक, शारीरिक समस्याएं हो सकती है।

पूजा घर

दक्षिण-पश्चिम दिशा में कभी भी पूजा घर या मंदिर नहीं बनवाना चाहिए। इससे पूजा का फल नहीं मिलेगा।

तुलसी का पौधा

दक्षिण-पश्चिम दिशा में कभी भी तुलसी का पौधा न रखें। इससे घर की सुख-शांति, समृद्धि छिन जाती है।

सोते समय इनमें से कोई भी जानवर दिखें तो समझें बुरा समय हो सकता है शुरू