पीएम मोदी का साइप्रस दौरा क्यों अहम? जानिए

Jun 16, 2025, 03:38 PM
Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )

मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत

साइप्रस पहुंचने पर PM मोदी का एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स ने स्वागत किया।

Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )

मैं साइप्रस पहुंच गया हूं

पीएम मोदी ने साइप्रस पहुंचने और वहां एयरपोर्ट पर हुए जोरदार स्वागत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा- साइप्रस पहुंच गया हूं।

Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली विदेश यात्रा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है।

Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )

सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस ने अपना सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा है।

Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )

यह यात्रा भारत-साइप्रस संबंधों को गति देगी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यात्रा भारत-साइप्रस संबंधों को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी, विशेष रूप से व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में।

Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )

तुर्की को आईना दिखाया

पीएम मोदी का साइप्रस दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की ने पाकिस्तान की मदद की थी। जबकि,साइप्रस और तुर्की के बीच सबकुछ ठीक नहीं चलता है।

Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )

मैं बहुत खुश हूं

पीएम मोदी ने साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर एक्स पर लिखा, ”साइप्रस के ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ का सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूं।

Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )

मोदी ने बुजुर्ग महिला का अभिवादन स्वीकार किया

साइप्रस में पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान वो एक बुजुर्ग महिला से मिलते हुए नजर आए।

Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )

छोटी बच्ची को निहारते पीएम मोदी

साइप्रस दौरे के दौरान पीएम मोदी का एक छोटी बच्ची ने अपनी तरफ ध्यान आकर्षित किया। जिसको वो काफी देऱ तक निहारते रहे।

Photo Credit : ( @Narendra Modi/Facebook )