Jun 13, 2025

Air India Plane Crash: किस देश में हुए सबसे ज्यादा विमान हादसे, जानिए किस नंबर पर है भारत

shrutisrivastva

एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस प्लेन क्रैश में विमान में सवार 242 लोगों में केवल एक व्यक्ति जीवित बच सका वहीं, 241 लोगों की मौत हो गई।

विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणी नगर इलाके में एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया था। इस हादसे में कुल 265 जानें गईं।

यह बीते 10 साल में सबसे बड़ा विमान हादसा है। हालांकि दुनिया में सबसे ज्यादा प्लेन क्रैश के मामलों में भारत बहुत पीछे है।

Statista ने पिछले साल एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें 1945 से लेकर 2022 तक के विमान हादसों के आंकड़े शामिल किए गए थे।

इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में बीते 77 साल में कुल 864 विमान हादसे हुए हैं।

रूस दूसरे नंबर पर है जहां इस दौरान 539 हादसे हुए। इसके बाद 191 हादसे कनाडा में, 190 विमान हादसे ब्राजील में हुए।

Statista की रिपोर्ट के मुताबिक विमान हादसों के मामलों में भारत 10 वें नंबर पर है, यहां 77 साल में95 विमान हादसे हुए हैं।

अहमदाबाद विमान हादसे की 10 तस्वीरें, बेहद भयावह है मंजर