ट्रंप को कहां से आया टैरिफ का आइडिया?
Photo Credit : AP
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने इस वक्त पूरी दुनिया में भूचाल ला दिया है।
जिस टैरिफ ने पूरी दुनिया में बवाल मचाया है उसका आडिया ट्रंप को कहां से आया?
दरअसल, अमेरिका के टैरिफ नीति के पीछे पीटर नवारो का दिमाग माना जा रहा है।
नावरो जनवरी 2025 से ट्रंप के वरिष्ठ व्यापार सलाहकार हैं।
पीटर नवारो ने एक किताब लिखी'डेथ बाय चाइना' है। उनकी इस किताब को जब डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर ने पढ़ी तो वो उनके कायल हो गए।
इसके बाद साल 2016 में पीटर नवारो को ट्रंप की टीम में शामिल कर लिया गया।
पीटर नवारो का काम अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने, व्यापार घाटे को कम करना है।
नावरो की कोशिश ग्लोबल सप्लाई चेन को अमेरिका में वापस लाने का है।