Jan 23, 2026
ओडिशा सरकार ने राज्य में गुटखा, पान मसाला, सिगरेट और सभी प्रकार के तंबाकू उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए तंबाकू युक्त किसी भी उत्पाद के निर्माण, प्रसंस्करण, पैकेजिंग, भंडारण, परिवहन, वितरण और बिक्री पर रोक लगा दी है।
Source: pexels
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह प्रतिबंध केवल गुटखा और पान मसाला तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि तंबाकू या निकोटीन युक्त सभी उत्पादों पर समान रूप से लागू होगा। सरकार का उद्देश्य राज्य में तंबाकू नियंत्रण कानूनों को और अधिक सख्त बनाना तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है।
Source: pexels
गौरतलब है कि ओडिशा में वर्ष 2013 से तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लागू है, लेकिन पुराने आदेशों में स्पष्टता की कमी और अलग-अलग व्याख्याओं के कारण कई जगहों पर नियमों का पालन प्रभावी रूप से नहीं हो पा रहा था। नया आदेश इन सभी अस्पष्टताओं को समाप्त करेगा और पूरे राज्य में एक समान प्रवर्तन सुनिश्चित करेगा।
Source: pexels
स्वास्थ्य सचिव आस्वथी एस ने अधिसूचना में बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को गुटखा और पान मसाला के निर्माण व बिक्री पर लगे राष्ट्रीय प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में ओडिशा सरकार ने नियमों को और स्पष्ट व कठोर बनाने का फैसला लिया है।
Source: pexels
राज्य सरकार का कहना है कि तंबाकू और निकोटीन युक्त उत्पाद कैंसर, हृदय रोग और श्वसन संबंधी बीमारियों का प्रमुख कारण हैं। खासकर युवा और कमजोर वर्ग इन उत्पादों के दुष्प्रभावों का सबसे अधिक शिकार होते हैं। ऐसे में यह निर्णय जनस्वास्थ्य की रक्षा की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
Source: pexels
सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन, पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमित निरीक्षण करें और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कदम उठाएं।
Source: pexels
ओडिशा सरकार का यह फैसला तंबाकू-मुक्त समाज की दिशा में एक मजबूत पहल माना जा रहा है और इससे अन्य राज्यों को भी सख्त कदम उठाने की प्रेरणा मिल सकती है।
Source: pexels
‘गोविंदा आला रे’: जन्माष्टमी पर मुंबई में दही हांडी की धूम