Aug 16, 2025

'गोविंदा आला रे': जन्माष्टमी पर मुंबई में दही हांडी की धूम

Naina Gupta

मुंबई में जन्माष्टमी की धूम

दही हांडी उत्सव में गोविंदाओं का जोश देखने लायक रहा।

गोविंदा आला रे…

सड़कों पर मानव पिरामिड बनाते गोविंदा टोली ने मन मोह लिया।

भक्तिभाव से गूंजी मुंबई

“गोविंदा आला रे…” नारों से पूरा शहर गूंज उठा।

दही हांडी फोड़ने का रोमांच

ऊँचाई पर लटकी हांडी तक पहुँचने के लिए गोविंदाओं का संघर्ष देखते ही बन रहा था।

भक्तों की भीड़ उमड़ी

हजारों लोग दही हांडी उत्सव को देखने के लिए सड़कों पर उमड़े

बाल गोपाल की झांकी

सजावट और झांकियों से सजी गलियां और मंदिर।

जीत की खुशी में झूमे गोविंदा

दही हांडी फोड़ते ही टोली ने जश्न मनाया।

उत्सव की रौनक

जन्माष्टमी ने मुंबई को भक्ति, उल्लास और रंगों से भर दिया।

आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाखुश सितारे, जानिए क्या बोले वरुण-जाह्नवी और जॉन अब्राहम