May 01, 2025

भारत के वो 5 राज्य जहां पड़ती है दिमाग हिला देने वाली गर्मी

Krishna Bajpai

मई में भीषण गर्मी

मई की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में गर्मी बढ़ने लगी हैं और भारत के कई राज्यों में गर्मी हर बार नई रिकॉर्ड बनाती है।

राजस्थान पहले नंबर पर

इस लिस्ट में लाजिमी तौर पर पहला नाम राजस्थान का है, जहां थार रेगिस्तान है।

इन जिलों में ज्यादा प्रकोप

राजस्थान के जैसलमेर जोधपुर बाड़मेर और चुरु में पारा 50 डिग्री तक को पार कर जाता है।

एमपी में भी चढ़ता पारा

मध्य प्रदेश भी काफी गर्म राज्यों में से एक माना जाता है। छिंदवाड़ा ग्वालियर जबलपुर जैसे जिलों में भी पारा तेजी से ऊपर चढ़ता है।

इन जिलों में दिखता है असर

छिंदवाड़ा ग्वालियर जबलपुर जैसे जिलों में भी पारा तेजी से ऊपर चढ़ता है।

यूपी भी पीछे नहीं

यूपी की बात करें तो यहां बुंदलेलखंड के जालौन, बांदा आगरा में भीषण गर्मी देखने को मिलती है।

गुजरात में भी खूब गर्मी

गुजरात राजस्थान के बगल का राज्य हैं और यहां भी भारी गर्मी पड़ती है।

इन जिलों में सताती है गर्मी

गुजरात के कच्छ और अहमदाबाद गांधी नगर राजकोट आदि जिलों भीषण गर्मी देखने को मिलती है।

तेलंगाना में भी भारी गर्मी

तेलंगाना की राजधानी समेत राज्य के कई जिलों में उमस भरी गर्मी पड़ती है।

वो 9 देश जिन्होंने बदला अपना नाम