अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस वक्त अपने चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। यहां वो अपने परिवार के साथ आए हैं।
जेडी वेंस का बचपन काफी दर्द में बीता है। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें:
जेम्स डेविड वेंस जब छोटे थे तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था।
वेंस के अनुसार उनका बचपन गरीबी और दुर्व्यवहार से भरा था। उनकी मां को ड्रग्स की लत थी।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के अनुसार उन्हें और उनकी बहन लिंडसे को उनके नाना-नानी ने पाला था जिन्हें वे पापा और मामा कहते थे।
जेडी वेंस ने उषा बाला चिलुकुरी से शादी की है जिनके मात-पिता भारतीय हैं।
उषा वेंस का परिवार आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखता है।
दोनों की मुलाकात येल लॉ स्कूल में हुई थी। उषा वेंस अमेरिका में जानी मानी वकील हैं। इसके साथ ही वो संयुक्त राज्य अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के साथ काम कर चुकी हैं।