Seelampur Murder: 'लेडी डॉन' गिरफ्तार, पहले भी जेल जा चुकी है जिकरा, जानें पूरी क्राइम हिस्ट्री

Apr 19, 2025, 04:42 PM
Photo Credit : ( Instagram )

जिकरा उर्फ लेडी डॉन गिरफ्तार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार शाम को एक 17 वर्षीय लड़के कुणाल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मामले में ज़िकरा नाम की एक युवती को गिरफ्तार किया गया है।

गैंगस्टर हाशिम बाबा के लिए काम

जिकरा ‘लेडी डॉन’ के नाम से काफी फेमस है। वो विवादों से हमेशा जुड़ी रही हैं। वह पहले जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया के लिए बाउंसर के तौर पर काम करती थीं।

Photo Credit : ( Instagram )

शोएब-मस्तान गिरोह से जुड़ी

कथित तौर पर अब वो शोएब-मस्तान गिरोह से जुड़ी हुई हैं। यह एक स्थानीय आपराधिक गैंग है जो इलाके में सक्रिय है। रिपोर्ट के अनुसार जिकरा का खुद का भी 10-15 लोगों का गैंग है।

इंस्टाग्राम पर 15,000 फॉलोअर्स

रिपोर्ट के अनुसार उसे पहले इंस्टाग्राम पर हथियार का प्रदर्शन करने के लिए गिरफ्तार किया गया था, जहां उसके 15,000 फॉलोअर्स हैं।

हथियारों के साथ पोज दिया

अपने कई पोस्ट में उसने कथित तौर पर गिरोह से जुड़े दबदबे दिखाने के लिए हथियारों के साथ पोज दिया था। जांचकर्ताओं के अनुसार, ज़िकरा ने हत्या को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई।

हमला करने के लिए प्रोत्साहित किया

पुलिस ने कहा कि उसने दो किशोर संदिग्धों को कुणाल पर हमला करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिनके बारे में माना जाता है कि वे शोएब-मस्तान गिरोह के सदस्य भी हैं।

हत्या बदले की कार्रवाई

सूत्रों ने कहा कि हत्या पिछले साल नवंबर में इसी इलाके में हुई चाकूबाजी की घटना से जुड़ी हुई है। आरोपियों में से एक कथित तौर पर उस झगड़े में घायल हो गया था और उसे लगा कि इसके पीछे कुणाल का हाथ है। गुरुवार की हत्या कथित तौर पर बदले की कार्रवाई थी।