May 13, 2025
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को हेल्दी रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में अगर आप अपनी डेली रूटीन में छोटे-छोटे हेल्दी हैबिट्स जोड़ लें, तो आप न केवल बीमारियों से दूर रह सकते हैं, बल्कि खुद को अंदर से एनर्जेटिक और फिट भी महसूस करेंगे।
अदरक और हल्दी का शॉट (Ginger-Turmeric Shot) ऐसी ही एक नेचुरल हेल्थ ड्रिंक है जिसे रोज सुबह खाली पेट लेने से शरीर को कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। आइए जानते हैं रोज अदरक-हल्दी शॉट्स पीने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं:
अदरक और हल्दी दोनों में प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ये शरीर में किसी भी प्रकार की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। खासकर गठिया (Arthritis) और मांसपेशियों के दर्द में यह बहुत राहत दिला सकते हैं।
अदरक और हल्दी में एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं, जिससे आप सर्दी-ज़ुकाम, फ्लू जैसी आम बीमारियों से बचे रह सकते हैं।
अदरक पेट की समस्याओं जैसे गैस, ब्लोटिंग और मतली को कम करने में मदद करता है। वहीं हल्दी पेट की अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देती है, जिससे डाइजेशन बेहतर होता है।
हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन (Curcumin) ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और दिल को स्वस्थ रखने में मदद करता है। यह हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसे जोखिम को भी कम कर सकता है।
अदरक और हल्दी दोनों मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं, जिससे शरीर में फैट बर्निंग की प्रक्रिया बेहतर होती है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो यह शॉट आपकी मदद कर सकता है।
गठिया और मांसपेशियों के दर्द से जूझ रहे लोगों के लिए अदरक-हल्दी शॉट किसी नेचुरल पेनकिलर से कम नहीं है। यह शरीर के दर्द को कम करता है और सूजन को नियंत्रित करता है।
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन मस्तिष्क की कोशिकाओं की रक्षा करता है और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों जैसे अल्जाइमर से बचाव कर सकता है। यह याददाश्त को बेहतर बनाने में भी सहायक है।
अदरक और हल्दी दोनों त्वचा के लिए भी फायदेमंद हैं। करक्यूमिन त्वचा की सूजन और एक्ने को कम करता है, जबकि अदरक ब्लड सर्कुलेशन को सुधार कर स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
सामग्री: 1 इंच अदरक, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर या कच्ची हल्दी, 1 नींबू का रस, 1 गिलास पानी, स्वादानुसार शहद (ऑप्शनल)
अदरक और हल्दी को मिक्सी में पीस लें। इसे छानकर नींबू का रस और शहद मिलाएं। खाली पेट इसका सेवन करें।
वर्ल्ड कॉकटेल डे पर घर बैठें लें दिल्ली के टॉप 10 बेस्टसेलिंग कॉकटेल्स का मजा! जानिए आसान रेसिपी