May 12, 2025

छोड़ दिया है रोटी पर घी लगाना, जान जाएंगे फायदे तो फिर से शुरू कर देंगे खाना

Archana Keshri

कभी भारतीय रसोई की शान कहलाने वाला देसी घी आजकल बहुत से लोगों की डाइट से बाहर हो गया है। फिटनेस और वजन घटाने के नाम पर लोगों ने इसे त्याग तो दिया, लेकिन सच्चाई ये है कि देसी घी एक सुपरफूड की तरह काम करता है। एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि सीमित मात्रा में देसी घी का सेवन करना शरीर के लिए बेहद लाभकारी है।

क्यों है देसी घी इतना खास?

क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट मेधावी गौतम के मुताबिक, देसी घी में विटामिन A, D, E और K जैसे आवश्यक पोषक तत्व मौजूद होते हैं। यह एक ऐसा सॉल्युबल फैट है, जो शरीर में आसानी से पचता है और कई अंगों के कार्य को बेहतर बनाता है। आइए जानते हैं, रोटी पर रोजाना एक चम्मच घी लगाने से कौन-कौन से फायदे मिलते हैं।

वजन कंट्रोल करने में मददगार

ज्यादातर लोग मानते हैं कि घी वजन बढ़ाता है, लेकिन ये पूरी तरह सही नहीं है। देसी घी में मौजूद फैटी एसिड्स शरीर को एनर्जी देने का काम करते हैं और सीमित मात्रा में लेने पर यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है।

शरीर को मिलती है ताकत

रोजाना देसी घी का सेवन हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूती देता है। यह जोड़ों के दर्द और मसल्स की थकान को दूर करने में सहायक है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर उम्र के व्यक्ति को इसकी जरूरत होती है।

पाचन तंत्र रहता है मजबूत

अगर आपको गैस, ब्लोटिंग या कब्ज की समस्या रहती है, तो रोटी पर घी लगाकर खाना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। घी आंतों को लुब्रिकेट करता है और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है।

स्किन और बालों के लिए वरदान

देसी घी त्वचा में प्राकृतिक नमी बनाए रखता है और इसे ग्लोइंग बनाता है। यह बालों को जड़ से पोषण देता है और ड्रायनेस को दूर करता है। साथ ही नाखूनों को भी मजबूत बनाता है।

मानसिक स्वास्थ्य को भी फायदा

घी में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और विटामिन्स मस्तिष्क के कार्य को बेहतर बनाते हैं। यह स्ट्रेस और एंग्जायटी को कम करने में भी मदद करता है।

देसी घी का चयन कैसे करें?

देसी घी से अगर आप पूरे फायदे लेना चाहते हैं, तो उसकी क्वालिटी का ध्यान रखें। बाजार में मिलने वाले कई घी ब्रांड्स में मिलावट हो सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप घर का बना शुद्ध देसी घी इस्तेमाल करें।

बुद्ध पूर्णिमा की शाम जरूर करें ये चमत्कारी उपाय, दरिद्रता दूर होने के साथ ही खुलते हैं तरक्की के रास्ते