हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बेहद ही खास महत्व है।
इस दिन लोग सोना-चांदी खरीदना शुभ मानते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि अक्षय तृतीया के दिन किस रंग के कपड़े खरीदने या पहनने चाहिए?
अक्षय तृतीया के दिन पीला रंग के कपड़े पहनने की मान्यताएं हैं। इस रंग को समृद्धि, रंग और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।
इसके साथ ही यह भी मान्यता है कि पीला रंग धन और खुशियों को आकर्षित करता है।
मान्यता है कि, इस दिन पीला रंग का कपड़ा खरीदने से धन लाभ के योग बनते हैं और साथ ही आर्थिक तंगी भी दूर हो सकती है।
हिंदू धर्म में पीला रंग को सूर्य देव से जोड़ा जाता है जो ऊर्जा और शक्ति के स्रोत हैं।
वहीं, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन ठाकुर जी यानी भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने से भक्तों को आशीर्वाद मिलता है और साथ ही जीवन में खुशियां आती हैं।