Jun 09, 2025

ऑफिस जाना हो या दोस्त की शादी में, ये मेहंदी डिजाइन आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद

Vivek Yadav

शादी और त्योहार के मौके पर औरतें मेहंदी खूब रचाती हैं। यहां पर कुछ लेटेस्ट और न्यू पैटर्न वाले मेहंदी डिजाइन दिए गए हैं जिन्हें आप किसी भी फंक्शन या त्योहार पर लगा सकती हैं।

ये मेहंदी डिजाइन शादी फंक्शन से लेकर ऑफिस लुक तक पर बेहद खूबसूरत लगेंगे।

1-

ये मेहंदी डिजाइन ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक पर खूबसूरत लगेगा।

2-

शादी के फंक्शन के लिए तैयार हो रही हैं ये तो ये मेहंदी डिजाइन रचा सकती हैं।

3-

वेस्टर्न ड्रेस पर ये डिजाइन परफेक्ट लगेगा।

4-

सूट हो या फिर जींस हर पर ये डिजाइन काफी अट्रैक्टिव लगेगा।

5-

त्योहार के मौके पर ये डिजाइन लगा सकती हैं।

6-

शादी फंक्शन के लिए ये मेहंदी डिजाइन आपके हाथों पर बेहद खूबसूरत लगेगी।

7-

सिंपल डिजाइन देख रही हैं तो ये मेहंदी पैटर्न लगा सकती हैं।

हाई ब्लड प्रेशर वाले डाइट में शामिल करें यह 6 चीज, नैचुरली कंट्रोल में रहेगा बीपी