May 08, 2025

नेल एक्सटेंशन कराने के बाद क्या नहीं करना चाहिए?

Neha singh

नेल एक्सटेंशन के बाद उन्हें सुंदर रखने और ज्यादा दिनों तक चलाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

यहां हम आपको कुछ ऐसे जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनसे आप नेल एक्सटेंशन को ज्यादा समय तक के लिए सही रख पाएंगे।

नेल आर्ट कराने के बाद आपको रोजाना हाथों पर किसी तेल या मॉइस्चराइजर से मालिश जरूर करनी चाहिए।

नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद अपने हाथों को पानी में डालने से बचें। ज्यादा देर तक पानी में डालने से ग्लू हटने के ज्यादा चांस रहते हैं।

जब भी बर्तन, कपड़े या कोई चीज धोएं तो आप हाथ में ग्लव्स पहनें। ऐसा करने से आप नेल एक्सटेंशन का बचाव कर पाएंगी।

नेल एक्सटेंशन को यदि आप लंबे समय तक बनाएं रखना चाहते हैं तो आप अपने नाखून के टॉप पर किसी अच्छी क्वालिटी का जेल लगाएं।

नेल आर्ट करवाने के बाद आपको किचन में आग का काम ज्यादा देर तक नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से एक्सटेंशन जल्दी हटने लगते हैं।

नेल एक्सटेंशन वाले नाखून ओरिजनल के मुकाबले थोड़े नाजुक होते हैं। ऐसे में किसी भी भारी चीज को उठाने से भी बचें।

बालों को बनाएं हेल्दी और शाइनी, डाइट में शामिल करें ये 8 फूड्स