Jun 06, 2025

गर्मियों में चेहरे की क्लींजिंग करने का सही तरीका

Neha singh

मेकअप और केमिकल युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल त्वचा के नेचुरल ग्लो को कम कर सकता है।

सही स्किनकेयर रूटीन और कुछ जरूरी टिप्स अपनाकर आप अपनी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं।

हर किसी की त्वचा का प्रकार अलग होता है। सही क्लींजिंग के लिए जरूरी है कि आप त्वचा के अनुसार क्लींजर का इस्तेमाल करें।

अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो ऑयल-फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करें। सही क्लींजर चुनने से आपकी त्वचा हेल्दी हो सकती है।

दिन में दो बार क्लींजिंग करना पर्याप्त होता है। चेहरे की सफाई के लिए एक बार सुबह और एक बार रात में क्लींजिंग जरूर करें।

सुबह की क्लींजिंग से रातभर की गंदगी और तेल हटता है। रात की क्लींजिंग दिनभर की गंदगी और मेकअप को हटाने में मदद करती है।

चेहरे को धोने के लिए हमेशा हल्के गर्म पानी का ही उपयोग करें। बहुत गर्म से आपकी त्वचा की नमी और तेल निकल सकता है।

हल्के गर्म पानी से क्लींजिंग करने से पोर्स खुलते हैं और गंदगी आसानी से निकल जाती है, जिससे त्वचा साफ होती है।

अगर रोजाना पिएंगे ये ड्रिंक तो लीवर और स्किन के साथ ब्लड हेल्थ भी होगा बेहतर