May 26, 2025
Gen Z की दुनिया में आज लव रिलेशनशिप को लेकर कई अलग-अलग टर्म्स आ गए हैं, जैसे- सिचुएशनशिप, बेंचिंग, सॉफ्ट लॉन्च, हार्ड लॉन्च, फबिंग, डेलिकेट डंपिंग आदि।
डेटिंग का एक और ऐसा ही टर्म खूब ट्रेंड हो रहा है, जिसे फ्रीक मैचिंग कहा जा रहा है।
फ्रीक मैचिंग प्यार का एक ऐसा तरीका है, जिसमें लोग अपनी ही दूसरी कॉपी को तलाशते हैं। लोग ऐसा पार्टनर ढूंढते हैं जिसकी आदतें एकदम उन्हीं की तरह हों।
अगर आपको घूमना पसंद है, तो आपका पार्टनर आपके साथ दुनिया घूमने को तैयार हो। या ऐसा पार्टनर जो आपकी हर इच्छा को समझ सके, आपके जुनून और आदतों को मैच कर सके और आपके सपनों को अपना सपना समझकर आगे बढ़ने में मदद करे।
फ्रीक मैचिंग केवल प्यार और रोमांस तक ही सीमित नहीं है, बल्कि डेटिंग का ये तरीका पार्टनर के साथ नए-नए एक्सपीरिएंस शेयर करना और एक साथ आगे बढ़ना है।
ये शब्द फेमस सिंगर Tinashe के गाने ‘नेस्टी’ (nasty) से लिया गया है। ये गाना अप्रैल 2024 में रिलीज हुआ था, जिसकी एक लाइन ‘क्या कोई मेरी फ्रीक मैच कर सकता है’ (is somebody gonna match my freak) इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी।
अगर आप भी इस ट्रेंड के बारे में जानकर अपने लिए फ्रीक मैचिंग पार्टनर ढूंढना चाहते हैं, तो इसके लिए ट्रांसपेरेंसी सबसे जरूरी है।
अपने पार्टनर से हर चीज को लेकर खुलकर बात करें, उन्हें बताएं कि आपको क्या पसंद है, आप लाइफ में क्या करना चाहते हैं और अपने सपनों को पूरा करने में आप अपने पार्टनर से किस तरह की उम्मीद रखते हैं।
शरीर में दिखे ये 9 लक्षण तो समझ जाएं हो गई है Omega-3 की कमी