Jul 16, 2025

फेशियल करने से चेहरे पर क्या असर होता है?

Neha singh

फेशियल करवाने से स्किन सॉफ्ट होती है। साथ ही चमकदार बनती है। डेड सेल्स रिमूव होते हैं।

फेशियल करवाने से स्किन में कसाव भी आता है। दाग-धब्बे कम होते हैं। स्किन ग्लोइंग बनती है।

यह चेहरे के ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को हटाने में मदद करता है। त्वचा पर निखार आता है।

इससे स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है। साथ स्किन हाइड्रेट रहती है।

यह प्रक्रिया चेहरे में रक्त संचार को बढ़ाने में मदद करती है। स्किन डिटॉक्सिफाई होती है।

इसमें चेहरे की मालिश की जाती है। इससे तनाव कम करने में मदद मिलती है।

लोगों को फेशियल में डीप क्लीन के साथ नरिशमेंट का लाभ मिल जाता है।

जिनकी त्वचा सेंसेटिव है वह अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही फेशियल कराएं।

आप भी बनी हैं नई-नई मां? इन 7 टिप्स से ऐसे रखें अपना और शिशु का ख्याल