Jul 16, 2025

आप भी बनी हैं नई-नई मां? इन 7 टिप्स से ऐसे रखें अपना और शिशु का ख्याल

SONU GUPTA

नई मां बनना एक सुखद अनुभव है, लेकिन इसके साथ ही जिम्मेदारियों का बोझ भी बढ़ जाता है।

खाने पर दें विशेष ध्यान

डिलीवरी के बाद शरीर कमजोर हो जाता है। ऐसे में मां को प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम और विटामिन से भरपूर आहार लेना चाहिए।

पर्याप्त नींद लें

शिशु के साथ आपकी नींद भी प्रभावित हो सकती है। ऐसे में जब भी बच्चा सोए, आप भी कुछ समय आराम करें।

तनाव न लें

नवजात की देखभाल में कई बार घबराहट या थकावट हो सकती है। ऐसे समय में धैर्य रखना और खुद को रिलैक्स रखना जरूरी है।

शिशु को सही तरीके से स्तनपान कराएं। इससे शिशु को पोषण मिलने के साथ-साथ मां और बच्चे के बीच बंधन भी मजबूत होता है।

साफ-सफाई का रखें ध्यान

शुरुआत में शिशु का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। ऐसे में हाथ धोकर ही उसे उठाएं या खिलाएं।

हल्का व्यायाम करें

डॉक्टर की सलाह से हल्की स्ट्रेचिंग या वॉक शुरू करें, इससे शारीरिक थकान दूर होगी और शरीर की ऊर्जा लौटेगी।

शिशु के टीकाकरण का पूरा शेड्यूल फॉलो करें और समय-समय पर डॉक्टर से दोनों की हेल्थ चेक कराएं।

मेथी का पानी पीने से सेहत पर कैसा होता है असर