आप भी बनी हैं नई-नई मां? इन 7 टिप्स से ऐसे रखें अपना और शिशु का ख्याल

Jul 16, 2025, 06:06 PM
Photo Credit : ( Freepik )

नई मां बनना एक सुखद अनुभव है, लेकिन इसके साथ ही जिम्मेदारियों का बोझ भी बढ़ जाता है।

Photo Credit : ( Freepik )

खाने पर दें विशेष ध्यान

डिलीवरी के बाद शरीर कमजोर हो जाता है। ऐसे में मां को प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम और विटामिन से भरपूर आहार लेना चाहिए।

Photo Credit : ( Freepik )

पर्याप्त नींद लें

शिशु के साथ आपकी नींद भी प्रभावित हो सकती है। ऐसे में जब भी बच्चा सोए, आप भी कुछ समय आराम करें।

Photo Credit : ( Freepik )

तनाव न लें

नवजात की देखभाल में कई बार घबराहट या थकावट हो सकती है। ऐसे समय में धैर्य रखना और खुद को रिलैक्स रखना जरूरी है।

Photo Credit : ( Freepik )

शिशु को सही तरीके से स्तनपान कराएं। इससे शिशु को पोषण मिलने के साथ-साथ मां और बच्चे के बीच बंधन भी मजबूत होता है।

Photo Credit : ( Freepik )

साफ-सफाई का रखें ध्यान

शुरुआत में शिशु का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। ऐसे में हाथ धोकर ही उसे उठाएं या खिलाएं।

Photo Credit : ( Freepik )

हल्का व्यायाम करें

डॉक्टर की सलाह से हल्की स्ट्रेचिंग या वॉक शुरू करें, इससे शारीरिक थकान दूर होगी और शरीर की ऊर्जा लौटेगी।

Photo Credit : ( Freepik )

शिशु के टीकाकरण का पूरा शेड्यूल फॉलो करें और समय-समय पर डॉक्टर से दोनों की हेल्थ चेक कराएं।

Photo Credit : ( Freepik )