Jun 16, 2025

कितने दिन में साफ करनी चाहिए पानी की टंकी?

shrutisrivastva

आपके घर में भी पानी को स्टोर करने के लिए ओवर हैड टंकी या अंडरग्राउंड वॉटर टैंक होगा?

कई बार सालों-साल इनकी सफाई नहीं होने के कारण इसमें धूल-मिट्टी और काई के निशान बन जाते हैं।

समय-समय पर पानी की टंकी की सफाई करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।

क्या आप जानते हैं पानी की टंकी कितने दिन में साफ करनी चाहिए?

पानी की टंकी को हर 3 से 4 महीने में साफ करना जरूरी होता है।

सफेद सिरका और बेकिंग सोडा से टंकी को आसानी से साफ किया जा सकता है।

पानी की टंकी में समय-समय पर नमक और फिटकरी मिलाएं, इससे बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं।

पानी की टंकी को साफ करने के लिए क्लोरीन की टेबलेट भी हेल्पफुल हो सकती है।

घर पर जरूर लगाएं ये 7 औषधीय पौधा, दवा जैसे करते हैं असर