Jun 16, 2025

घर पर जरूर लगाएं ये 7 औषधीय पौधा, दवा जैसे करते हैं असर

SONU GUPTA

कई लोगों को घर पर गार्डनिंग का शौक होता है। ऐसे में आप कुछ औषधीय पौधों को भी लगा सकते हैं, जो दवा का काम करते हैं।

तुलसी का पौधा

तुलसी को आयुर्वेद में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। यह सर्दी, खांसी, बुखार और गले की खराश में असरदार है।

त्वचा के लिए फायदेमंदे है एलोवेरा

एलोवेरा त्वचा, बाल और पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होता है। इसके जेल का इस्तेमाल जलन, घाव, मुंहासों और डैंड्रफ में किया जा सकता है।

गिलोय

गिलोय को ‘अमृता’ भी कहा जाता है। यह बुखार, डायबिटीज, पाचन संबंधी समस्याएं और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए उपयोगी है।

अदरक

अदरक का पौधा घर में आसानी से उग जाता है। इसकी जड़ में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसकी सेवन से सर्दी, खांसी और पाचन की समस्याओं से राहत मिलती है।

पुदीना का पौधा

पुदीना न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि पेट दर्द, गैस, सिर दर्द और त्वचा संबंधी समस्याओं में राहत देता है।

नीम

नीम एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक है। इसके पत्तों और तेल का इस्तेमाल त्वचा की समस्याओं, घाव और बालों की देखभाल में किया जाता है।

हल्दी

हल्दी का पौधा भी घर में उगाया जा सकता है। इसके तने को सुखाकर पीसने पर घर में शुद्ध हल्दी मिलती है।

नीम की पत्तियां खाने के 7 फायदे