Jun 09, 2025

मासूम आंखों से मांगता है खाना, लेकिन कहीं आप उसे जहर तो नहीं दे रहे? हर डॉग लवर को जाननी चाहिए ये बातें

Archana Keshri

हम अपने पालतू कुत्तों को परिवार का हिस्सा मानते हैं और कई बार उन्हें वही खाना भी खिला देते हैं जो हम खुद खाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ आम इंसानी खाद्य पदार्थ आपके डॉगी के लिए जहर साबित हो सकते हैं?

कई बार प्यार में की गई एक छोटी-सी गलती उनके लिए गंभीर बीमारियों या जानलेवा स्थिति का कारण बन सकती है। यहां हम बता रहे हैं कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जो कुत्तों को कभी नहीं देने चाहिए:

एवोकाडो (Avocado)

एवोकाडो में Persin नामक तत्व होता है जो कुत्तों के लिए हानिकारक हो सकता है। यह उल्टी, दस्त या आंतों में रुकावट पैदा कर सकता है। यदि पूरा एवोकाडो या उसका बीज कुत्ते ने निगल लिया, तो यह दम घुटने या आंत में ब्लॉकेज का कारण बन सकता है।

एल्कोहल (Alcohol)

थोड़ी-सी मात्रा में भी शराब कुत्तों की लीवर और दिमाग पर बुरा असर डाल सकती है। यह उल्टी, सांस लेने में दिक्कत, कंपकंपी और यहां तक कि कोमा या मौत का कारण भी बन सकती है।

प्याज और लहसुन (Onion and Garlic)

कच्चे, पके, सूखे या पाउडर फॉर्म में दिए गए प्याज और लहसुन कुत्तों के रेड ब्लड सेल्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे एनीमिया हो सकता है। लंबे समय तक सेवन से यह ज़हर जैसा असर कर सकता है।

अंगूर और किशमिश (Grapes and Raisins)

ये मीठे फल आपके पालतू के लिए किसी खतरे से कम नहीं हैं। इनका सेवन कुत्तों में किडनी फेल होने का कारण बन सकता है। शुरुआती लक्षणों में उल्टी, सुस्ती और भूख की कमी शामिल हैं।

डेयरी उत्पाद (Dairy Products)

कई कुत्ते लैक्टोज को पचा नहीं पाते। आइसक्रीम, दूध या पनीर जैसी चीजें उनके पाचन तंत्र को बिगाड़ सकती हैं, जिससे दस्त, उल्टी या स्किन एलर्जी हो सकती है।

क्या करें अगर कुत्ते ने गलती से खा लिया ये फूड?

अगर आपके कुत्ते ने गलती से ऊपर बताए गए कोई भी पदार्थ खा लिया है, तो बिना देर किए वेटरिनरी डॉक्टर से संपर्क करें। घरेलू नुस्खों के बजाय प्रोफेशनल गाइडेंस पर भरोसा करें।

क्या आपको भी हर थोड़ी देर में फोन चेक करने की लत है? जानिए इससे बाहर निकलने के आसान तरीके