May 16, 2025
दृष्टि आईएएस कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति एक मोटिवेशन स्पीकर भी हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पैरेंटिंग को लेकर बातें की है।
विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि, इंटरनेट के मामले में बच्चों के सामने पेरेंट्स भी बच्चे हैं।
आज के समय में बच्चों का खेलने में इसलिए मन नहीं करता क्योंकि ये मोबाइल का जमाना है।
5-6 साल के बच्चे को इंटरनेट की जानकारी आपसे ज्यादा जानकारी है।
विकास दिव्यकीर्ति आगे कहते हैं कि जब बच्चे इंटरनेट पर कुछ उल्टा-सीधा सर्च करते हैं तो माता-पिता फोन या लैपटॉप की हिस्ट्री चेक कर उन्हें मारते या डांटते हैं।
विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि आज के दौर के बच्चे काफी स्मार्ट हैं अगली बार से वो गूगल क्रोम के बजाय इनकागनीटो में सर्च करेंगे।
इनकागनीटो पर वो क्या सर्च कर रहा ये आपको कभी पता भी नहीं चल पाएगा। क्योंकि, इनकागनीटो में सर्च हिस्ट्री नहीं दिखती है।
बच्चा इंटरनेट पर अगर कुछ गलत सर्च कर रहा है तो उसे मारने और डांटने के बजाय समझाएं कि ये गलत है।
पेरेंट्स को अपने बच्चे के साथ इस तरह व्यवहार करना चाहिए ताकि वो सारी चीज आपसे साझा कर सके।
विकास दिव्यकीर्ति के अनुसार, मारने या डांटने से बच्चा डरने लगेगा और कब वो गलत राह पकड़ लेगा पैरेंट्स को पता भी नहीं चलेगा।
प्रेमानंद महाराज से जानें नॉनवेज खाने वालों को पूजा का फल मिलता है या नहीं?