May 15, 2025

कपड़ों को धोते समय आजमाएं ये हैक्स, दिनभर रहेगी खुशबू

Neha singh

कई बार डिटर्जेंट कपड़ों का साफ तो कर देता है पर खुशबू नहीं दे पाता है। ऐसे में ये तरीके आपके काम आएंगे।

कपड़ों से पसीने की बदबू दूर करने के लिए कपड़े धोते समय बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें।

कपड़ों में एक चम्मच बेकिंग सोड़ा डालें। इससे गंदगी भी साफ होगी, साथ ही दुर्गंध भी निकल जाएगी।

कपड़ों को खुशबूदार बनाने के लिए मशीन में कपड़े धोते समय कॉफी बींस भी डाल सकते हैं।

करीब 5 बींस आप कपड़ों में डाल दें। ऐसा करने से आपके कपड़े अच्छी खुशबू से महक जाएंगे।

कपड़े धोते समय उसमें 1 कप पुदीना कपड़ों में डालें। इससे बदबू निकल जाएगी।

वाशिंग मशीन में कपड़े डालने के बाद आप उसमें थोड़ा सा परफ्यूम भी डाल सकते हैं।

ये ट्रिक अपनाने के बाद आप जब भी कपड़े यूज करेंगे आपको महकती हुई खुशबू जरूर आएगी।

चिया सीड्स कब खाएं कि बॉडी को मिलें पूरे फायदे