चुटकियों में ऐसे साफ करें किचन के चिकने बर्तन
Jan 20, 2023
Priya Sinha
क्या आप भी किचन के चिकने बर्तनों को साफ करने से डरती हैं, अगर हां तो यहां जानें कुछ आसान घरेलू उपाय जिसकी मदद से आप चुटकियों में इसे साफ कर पाएंगी –
Source: Pexel
चिकने बर्तनों को
नमक
के साथ गर्म पानी में भिंगोकर 1 या 2 घंटों के लिए रख दें। इस उपाय से चिकने बर्तन जल्दी और अच्छे से साफ हो जाएंगे।
Source: Freepik
नींबू का रस, नमक और चीनी के साथ
वेजिटेबल ऑयल
भी मिलाएं और फिर इस मिश्रण से चिकने बर्तनों पर फैला दें और कुछ देर बाद साफ कर लें।
Source: Freepik
बर्तनों से चिकनापन दूर करने के लिए आप
चावल के पानी
का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: Freepik
आपको जानकर हैरानी होगी पर
नारिलय के छिलके
को बर्तन पर रगड़कर आप चिकनापन को दूर कर सकते हैं।
Source: Freepik
नींबू
को नेचुरल ब्लीच माना जाता है। बेकिंग सोडा में नींबू मिलाकर बर्तनों को धोने से चिकनापन तो दूर होता ही है व साथ ही बर्तन भी चमक उठता है।
Source: Pexel
पानी में थोड़ा
व्हाइट विनेगर
मिलाकर बर्तनों को रगड़ने से चिकनापन आसानी से दूर हो सकता है।
Source: Pexel
अगली वेब स्टोरी के लिए
नीचे क्लिक करें
बाथरूम में जम गई है काई तो ऐसे करें सफाई