May 15, 2025
गर्मियों में एसी का इस्तेमाल आम है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी के साथ पंखा चलाना न सिर्फ ठंडक बढ़ाता है बल्कि आपके बिजली बिल को भी कम करता है?
जापान के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च के जरिए यह साबित किया है कि अगर आप एसी को 27°C पर चलाएं और साथ में पंखा भी चलाएं, तो यह सेटअप 24°C पर अकेले एसी चलाने से ज्यादा असरदार ठंडक देता है। चलिए जानते हैं इसके पीछे के 3 वैज्ञानिक कारण:
जब एसी और पंखा दोनों साथ में चलते हैं तो कमरे में ठंडी हवा चारों ओर समान रूप से फैलती है। सिर्फ एसी पर निर्भर रहने से कुछ कोनों में गर्मी बनी रह सकती है।
लेकिन पंखा ठंडी हवा को सर्कुलेट करता है और पूरे कमरे को समान रूप से ठंडा करता है।
एसी को थोड़ा ऊंचे तापमान (जैसे 26-27°C) पर रखने से भी अगर पंखा साथ में चलता रहे, तो कमरे में ठंडक बनी रहती है।
इससे एसी को बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती, और कमरे में कूलिंग भी बनी रहती है।
24°C या उससे कम पर एसी चलाने से बिजली की खपत तेजी से बढ़ती है, जिससे बिल भी बढ़ जाता है।
लेकिन अगर एसी को 27°C पर सेट करें और साथ में पंखा चलाएं तो यह न सिर्फ बिजली बचाता है बल्कि एसी के कंप्रेसर पर दबाव भी कम होता है। इससे उसकी लाइफ भी बढ़ती है और शोर भी कम होता है।
ये तरीका न सिर्फ वैज्ञानिक रूप से सही है बल्कि प्रैक्टिकल भी है। जब एसी पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता, तो उसका मेंटेनेंस कम होता है, खराब होने की संभावना घटती है और ठंडक भी बेहतर मिलती है।
डायबिटीज रिवर्स करना है? आज से ही अपना लें ये 5 आसान तरीके