Jul 21, 2025

इन तरीकों से साफ कर सकतें हैं पीले दांत

Suraj Tiwari

समय-समय पर दांतों की सफाई जरूरी

दांत शरीर का एक महत्वपूर्ण भाग होता है। जिसकी समय-समय पर सफाई जरूरी होती है।

दांतों की सफाई

इसी वजह से लोग नियमित रूप से सुबह के समय दांतों की सफाई करते हैं।

मुंह साफ

दांत की सफाई करने से न केवल मुंह साफ होता है बल्कि पूरी शरीर के लिए एक ताजगी आती है।

पीले दांत

वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो नियमित रूप से दांतों की साफ-सफाई नहीं करते हैं, उनके दांत पीले हो जाते हैं।

बेकिंग सोडा और नींबू का रस

पीले दांतों को साफ करने के लिए थोड़ा सा बेकिंग सोडा और नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं।

हल्के हाथों से करें ब्रश

इस पेस्ट को हल्के हाथों से ब्रश करना है, कुछ दिन में ही दांत पीले से चमकदार हो जाएंगे।

नमक और स्ट्रॉबेरी का पेस्ट

इसके अलावा आप नमक और स्ट्रॉबेरी का पेस्ट बनाकर दांतों पर रगड़ कर साफ कर सकते हैं।

नारियल तेल

नारियल तेल से भी दांत साफ किया जा सकता है।

चिकित्सक से परामर्श

ये सामान्य जानकारी है, ज्यादा जानने और समझने के लिए चिकित्सक से परामर्श लें।

नेल आर्ट में आ रहा है ये नया ट्रेंड, क्या आपने ट्राय किया?