उत्तराखंड में मौसम खराब होने के चलते कैम्पटी फॉल में भारी बारिश से प्राकृतिक वाटर फॉल ने विकराल रूप धारण कर लिया है।
मसूरी की खूबसूरत वादियों में कैम्पटी फॉल के अलावा कई और जगहें हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं
मसूरी के पास ही हरसिल हिल स्टेशन है जो अपने प्राकृतिक नजारों, तीर्थ स्थानों और नदी के बेहतरीन दृश्य के लिए जानी जाती है।
अगर मसूरी नहीं जा पाए तो इससे कुछ घंटों की दूरी पर स्थित खिर्सू हिल स्टेशन जा सकते हैं। यह अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है।
कानताल भी मसूरी से कुछ ही देर की दूरी पर है जो एडवेंचर एक्टिविटीज और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है।
उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक चकराता भी है। गर्मी के मौसम में यहां घूमने जा सकते हैं। मसूरी से भी ये कुछ ही घंटों की दूरी पर है।
मसूरी से कुछ ही दूरी पर धनोल्टी है जहां की खूबसूरती आपके मन को मोह लेगी। वीकेंड पर यहां पर भी घूमने जा सकते हैं। यहां पर कई रिसॉर्ट्स और कैंपिंग स्थल हैं।
कोटद्वार को गढ़वाल का प्रवेश द्वार कहा जाता है। ये भी मसूरी से कुछ ही देर की दूरी पर स्थित है।
जब भी मसूरी जाएं तो यहां से कुछ देर की दूरी पर स्थित गन हिल स्टेशन जरूर जाएं। यहां से खूबसूरत पहाड़ियों को दृश्य काफी मनमोहक होता है।