May 05, 2025

Kempty Falls के पास मौजूद हैं ये खूबसूरत जगहें, मसूरी से नहीं लगेगा ज्यादा समय

Vivek Yadav

उत्तराखंड में मौसम खराब होने के चलते कैम्पटी फॉल में भारी बारिश से प्राकृतिक वाटर फॉल ने विकराल रूप धारण कर लिया है।

मसूरी के पास घूमने की जगहें

मसूरी की खूबसूरत वादियों में कैम्पटी फॉल के अलावा कई और जगहें हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं

1- हरसिल

मसूरी के पास ही हरसिल हिल स्टेशन है जो अपने प्राकृतिक नजारों, तीर्थ स्थानों और नदी के बेहतरीन दृश्य के लिए जानी जाती है।

2- खिर्सू

अगर मसूरी नहीं जा पाए तो इससे कुछ घंटों की दूरी पर स्थित खिर्सू हिल स्टेशन जा सकते हैं। यह अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है।

3- कानताल

कानताल भी मसूरी से कुछ ही देर की दूरी पर है जो एडवेंचर एक्टिविटीज और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है।

4- चकराता

उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक चकराता भी है। गर्मी के मौसम में यहां घूमने जा सकते हैं। मसूरी से भी ये कुछ ही घंटों की दूरी पर है।

5- धनोल्टी

मसूरी से कुछ ही दूरी पर धनोल्टी है जहां की खूबसूरती आपके मन को मोह लेगी। वीकेंड पर यहां पर भी घूमने जा सकते हैं। यहां पर कई रिसॉर्ट्स और कैंपिंग स्थल हैं।

6- कोटद्वार

कोटद्वार को गढ़वाल का प्रवेश द्वार कहा जाता है। ये भी मसूरी से कुछ ही देर की दूरी पर स्थित है।

7- गन हिल

जब भी मसूरी जाएं तो यहां से कुछ देर की दूरी पर स्थित गन हिल स्टेशन जरूर जाएं। यहां से खूबसूरत पहाड़ियों को दृश्य काफी मनमोहक होता है।

बालों में प्याज के तेल लगाने के 7 फायदे