बालों में प्याज के तेल लगाने के 7 फायदे
Photo Credit : freepik
बालों में प्याज का तेल किसी वरदान से कम नहीं होता है। इसके उपयोग करने से कई तरह के फायदे होते हैं।
प्याज का तेल बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे नए बाल उगते हैं।
प्याज के तेल में मौजूद सल्फर बालों की जड़ों को मजबूत करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।
प्याज में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाते हैं।
प्याज के तेल को हर दिन उपयोग करने पर इससे स्कैल्प की सफाई होती है, जिससे डैंड्रफ नहीं होते हैं।
प्याज का तेल लगाने से बाल नेचुरल शाइन होने लगते हैं। इससे बाल स्मूद भी बनते हैं।
नियमित तौर पर बालों में प्याज के तेल को लगाने से दोमुंहे बाल कम होते हैं।
प्याज का तेल बालों को मोटा और घना बनाने में मदद करता है, जिससे बाल जड़ से मजबूत होते हैं।