Apr 30, 2025

बॉडी में सूजन की पहचान कैसे करें? कौन से फूड खाने से शरीर दिखता है फूला हुआ

Shahina Noor

एक्यूट सूजन (Acute Inflammation) जो बाहर दिखती है

एक्यूट सूजन चोट लगने पर, स्किन में रेडनेस होने पर और दर्द होने पर तुरंत महसूस की जाती है और दिखती है।

दूसरी क्रोनिक सूजन

क्रोनिक सूजन(Chronic Inflammation) धीरे-धीरे शरीर में बनी रहती है जो दिखती नहीं, लेकिन शरीर को नुकसान पहुंचाती है।

कुछ फूड्स बॉडी में इंफ्लामेशन बढ़ाते हैं?

बॉडी में इंफ्लामेशन (inflammation) बढ़ाने वाले फूड्स को पहचानना जरूरी है।

किन लोगों को इंफ्लामेशन बढ़ाने वाले फूड्स से बचना चाहिए?

जिन लोगों को जोड़ों में दर्द, हार्ट की प्रॉब्लम, डायबिटीज़ या ऑटोइम्यून डिजीज है उन्हें इन फूड्स का सेवन करने से बचना चाहिए।

सूजन बढ़ाने वाले फूड्स कौन से हैं?

रिफाइंड कार्ब्स का सेवन करने से बॉडी में सूजन बढ़ती है। सफेद ब्रेड, बिस्कुट, केक, पेस्ट्री और मैदे का सेवन करने से सूजन बढ़ती है।

शुगर और हाई-फ्रुक्टोज कॉर्न सिरप

कोल्ड ड्रिंक, केचप, मीठी डेसर्ट्स, पैकेज्ड जूस ब्लड शुगर और इंसुलिन को तेजी से बढ़ाते हैं, जिससे सूजन हो सकती है।

प्रोसेस्ड और रेड मीट

प्रोसेस्ड और रेड मीट में सैचुरेटेड फैट्स और नाइट्रेट्स होते हैं, जो सूजन को बढ़ावा देते हैं।

अत्यधिक एल्कोहल

अल्कोहल का अधिक सेवन लिवर पर असर डालता है और सूजन को बढ़ाता है।

विटामिन B 12 और Vitamin B में क्या अंतर है, कौन सा कब लेना चाहिए? जानिए