Apr 26, 2025
इंद्रहार पास ट्रैक अपनी खूबसूरती के साथ-साथ मजेदार और कठिन ट्रेक में से एक माना जाता है। यह चर्चित ट्रेक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और चंबा घाटी के बीच में स्थित है। इंद्रहार पास ट्रेक के दौरान बुग्याल और धौलाधार पर्वतमाला का शानदार नजारा दिखाई देता है।
खीरगंगा ट्रैक को कई लोग कसोल खीरगंगा ट्रेक के नाम से भी जानते हैं। यह हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत ट्रैक में से एक है। विंटर में खीरगंगा एडवेंचर प्रेमियों के लिए जन्नत का काम करता है।
केदारनाथ ट्रेक गौरीकुंड से शुरू होकर लगभग 16 किलोमीटर का एक सुंदर और चुनौतीपूर्ण ट्रेक है। यह ट्रेक हिमालय के मनोरम दृश्यों, जंगलों, झरनों और नदियों से होकर गुजरता है।
मुन्नार लक्ष्मी हिल ट्रैक की शुरुआत हाइडल पार्क से होती है। यह केरल के मुन्नार शहर से सिर्फ 3 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। वहां से ट्रेकर्स हरे-भरे चाय के बागानों के बीच से 40 मिनट की चढ़ाई शुरू करते हैं।
प्रकृति प्रेमियों और रोमांच के शौकीनों के लिए स्वर्ग, डलहौजी में ट्रैकिंग ट्रेक-प्रेमियों के बीच खासतौर से फेमस है। यह हिल स्टेशन ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए एक सपने के सच होने जैसा है।
हिंदुओं की सबसे पवित्र जगह माना जाने वाला गंगाबल ट्रेक सोनमर्ग में मौजूद है। समुद्र तल से 3570 मीटर की ऊंचाई पर इस ट्रैक को हरमुक गंगा के नाम से जाना जाता है।
स्टोक कांगड़ी दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटियों में से एक है। यह 20,100 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एल्ब्रस से 18,510 फीट ऊंचा है।
कूर्ग की सबसे ऊंची चोटी तडियांडामोल ट्रैकिंग के शौकीनों की पसंदीदा जगह है। यहां के पहाड़ घने जंगलों से भरे पड़े हैं।
समुद्र तल से करीब 12 हजार से भी ज्यादा फीट की ऊंचाई पर मौजूद ब्यास कुंड हिमाचल प्रदेश का एक शानदार और मजेदार ट्रेक है। यह खूबसूरत ट्रेक पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला के लुभावने दृश्यों को प्रस्तुत करता है।
वर्कआउट से पहले भूलकर भी न खाएं ये 8 फूड्स