Apr 23, 2025

गर्मी में घूमना है? इन बातों का रखें ध्यान

Krishna Bajpai

गर्मी में रखें इन बातों का ख्याल

अगर आप हमारी इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपका ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस और ज्यादा बेहतर हो सकता है।

ठंडी जगह का चुनाव करें

गर्मी में घूमने जाना है तो ठंडी जगहों जैसे हिल स्टेशन का चुनाव करें।

क्या हैं अच्छे ऑप्शन

गर्मी में आप लेह-लद्दाख शिमला मनाली दार्जिलिंग, मसूरी भी ज सकते हैं।

यहां बिल्कुल मत जाएं

बेहतर ये होगा कि आप गर्मी में किसी भीषण गर्मी वाली जगहों पर कतई न जाएं, वरना परेशानी बढ़ सकती है।

हल्के कपड़े पहनें

गर्मी के मौसम में ट्रैवल के दौरान कॉटन के हल्के और ढीले कपड़े पहन सकते हैं। हल्के रंगों का ही चुनाव करें।

गर्मी में घूमना है? इन बातों का रखें ध्यान

गर्मी के मौसम में घूमने के दौरान पानी की बोतल जरूर रखें और समय समय पर नारियल पानी नींबू पानी जरूर पिएं।

समय का भी रखें ध्यान

घूमने के दौरान समय का ध्यान रखें। ज्यादातर यात्रा सुबह और शाम को ही करें।

छाता और कैप लेकर चलें

इसके अलावा आप धूप से बचने के लिए छाता और कैप अपने साथ जरूर रखें।

अब हर सुबह पोहे में आएगा नया ट्विस्ट! जानिए 10 यूनिक और टेस्टी तरीके