May 28, 2025

गर्मियों में चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

Neha singh

गुलाब जल त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और उसे फ्रेश रखने में मदद करता है।

एलोवेरा जेल त्वचा को शांत करता है और उसे हाइड्रेट रखता है।

खीरे के पीस या खीरे का रस त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और जलन से राहत देता है।

कच्चा दूध त्वचा को साफ करने और टैनिंग को कम करने में मदद करता है।

हल्दी और बेसन का फेस पैक त्वचा को चमकदार बनाता है और निखार लाता है।

विटामिन सी सीरम त्वचा को टैनिंग से बचाता है और उसे चमकदार बनाता है।

स्किनकेयर रूटीन में क्ले मास्क को जरूर शामिल करें। ये स्किन को साफ करता है।

गर्मी से स्किन डिहाइड्रेटेड होती है, इसलिए मॉइश्चराइजर स्किन के लिए जरूरी भी है।

आंखों पर खीरा लगाने से क्या होता है?