May 26, 2025

गर्मी में ड्राई स्किन का ख्याल कैसे रखें? इन घरेलू उपायों से त्वचा पर आएगा निखार

SONU GUPTA

गर्मी के मौसम में स्किन का ख्याल रखना काफी मुश्किल होता है। इस मौसम में त्वचा रुखी और बेजान सी हो जाती है।

एलोवेरा जेल लगाएं

ताजा एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ नमी भी देता है। इसे रोजाना लगाने से त्वचा मुलायम होती है।

गुलाब जल और ग्लिसरीन

बराबर मात्रा में गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाकर एक स्प्रे बोतल में रखें। इसे दिन में दो बार चेहरे पर स्प्रे करें।

दूध और शहद का पैक

एक चम्मच दूध में आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10–15 मिनट बाद धो लें। यह त्वचा को मॉइश्चर और ग्लो देता है।

नारियल तेल से करें मसाज

रात को सोने से पहले कुछ बूंदें नारियल तेल की हथेलियों पर लेकर चेहरे और शरीर पर हल्की मसाज करें। यह स्किन को हाइड्रेट करता है।

खीरे का रस

खीरे का रस चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा को ठंडक देता है और सूखापन कम करता है।

दही का स्क्रब

आप चेहरे पर दही का स्क्रब भी लगा सकते हैं। इसे लगाने से चेहरे की डेड स्किन आसानी से हट जाती है।

नीम और बेसन का फेसपैक

नीम पाउडर और बेसन में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इससे त्वचा साफ होती है और ड्राइनेस कम होती है।

Freak Matching क्या है? लोगों को पसंद आ रहे हैं इस तरह के रिलेशनशिप