May 02, 2025

गर्मी में घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये 5 टूरिस्ट डेस्टिनेशन

Krishna Bajpai

शिमला है बेहतरीन डेस्टिनेशन

इस लिस्ट में पहले नंबर पर शिमला है, जो कि हिमालच प्रदेश प्रदेश की राजधानी है।

क्लासिक है डेस्टिनेशन

शिमला एक क्लासिक हिल स्टेशन हैं जहां का मॉल रोड कुफरी स्नो स्पोर्ट काफी फेमस है।

मनाली भी है अच्छी चॉइस

हिमाचल का ही मनाली भी काफी बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट हैं।

पॉपुलर लोकेशंस

शिमला का सोलंग वैली, रोहतांग पास और हिडिंबा मंदिर काफी पॉपुलर है।

कसौल है काफी पॉपुलर

कसौल कपल्स के बीच काफी फेमस टूरिस्ट और कपल फ्रैंडली स्पॉट है।

घूमने की लोकेशंस

यहां इजरायली फूड औऱ रिवर साइड कैफे का मजा उठाया जा सकता है।

धर्मशाला और मैक्लोडगंज

हिमालय की गोद में बसा यह क्षेत्र बौद्ध संस्कृति और शांति का प्रतीक है।

घूमने की लोकेशंस?

भागसू नाग वॉटरफॉल नमग्याल मोनास्ट्री और ट्रायुड और ट्रेक

चैल और नालदेहरा

यह कम भीड़भाड़ वाला इलाका है, जहां लोगों को सुकून मिलता है।

चैल पैलेस और एशिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड

गर्मी में हीट को बीट करेंगी ये 5 स्मूदी, रोज़ 1 पी लें तो बॉडी हो जाएगी हाइड्रेट