May 06, 2025

मेट गाला में शाहरुख खान के घड़ी की चर्चा, जानें कीमत

Vivek Yadav

मेट गाला के ब्लू कार्पेट पर कई सितारे शानदार लिबासे में सजे नजर आए।

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी पहली बार मेट गाला 2025 में पहुंचे।

शाहरुख खान के लुक की चर्चा

मेट गाला के लिए शाहरुख खान ने जो आउटफिट कैरी किया था उसकी हर ओर खूब चर्चा हो रही है।

काफी अलग है शाहरुख खान का लुक

इस दौरान अभिनेता डिजाइनर ब्लैक कोट, ब्लैक टी-शर्ट, पैंट और ब्लैक कलर के शूज में नजर आए।

किसने किया था डिजाइन

उनके इस आउटफिट को इंडियन फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है।

शाहरुख खान का लुक

इसके साथ ही शाहरुख खान गले में शानदार चेन, हाथों में काले रंग की लंबी सी छड़ी, चश्मा और उंगलियों में स्टाइलिश अंगूठी पहने नजर आएं।

K नाम का लॉकेट

शाहरुख खान ने गले में एक बड़ा सा लॉकेट भी पहना था जिसपर K लेटर लिखा था।

काफी महंगी है घड़ी

इस दौरान अभिनेता ने एक वॉच भी पहनी थी जिसकी कीमत को लेकर काफी चर्चा है।

घड़ी का ब्रांड

शाहरुख खान ने पाटेक फिलिप ग्रैंड कॉम्प्लिकेशन 6300जी की अल्ट्रा-रेयर वॉच पहनी थी।

कीमत

इस घड़ी की कीमत 2.5 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। जिसे अगर भारतीय रुपये में कन्वर्ट करेंगे तो ये करीब 210,619,145 रुपये होती है।

आम के साथ भूलकर भी न खाएं ये 7 चीजें, स्वाद के चक्कर में सेहत हो सकती है खराब