May 08, 2025
घी भारतीय रसोई का एक ऐसा खजाना है जो न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि त्वचा और बालों की देखभाल में भी बेहद फायदेमंद साबित होता है। आयुर्वेद में घी को 'सत्विक आहार' माना गया है और इसे त्वचा के लिए एक प्राकृतिक औषधि भी बताया गया है।
खासकर जब त्वचा रूखी, बेजान और खिंची-खिंची सी लगने लगती है, तब घी का उपयोग चेहरे पर करना एक आसान लेकिन असरदार उपाय है। आइए जानते हैं चेहरे पर घी लगाने के जबरदस्त फायदों के बारे में—
घी में ओमेगा-3 और ओमेगा-9 फैटी एसिड्स पाए जाते हैं, जो त्वचा की गहराई तक जाकर उसे हाइड्रेट करते हैं। रोजाना चेहरे पर घी लगाने से त्वचा मुलायम, चमकदार और हेल्दी बनी रहती है।
घी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। इससे एजिंग की प्रक्रिया धीमी होती है और झुर्रियां व फाइन लाइन्स कम दिखती हैं।
यदि आपकी स्किन पर किसी प्रकार की सूजन, जलन या खुजली होती है, तो घी का एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण उसे शांत करने में मदद करता है। यह स्किन को ठंडक पहुंचाता है।
रात में सोने से पहले आंखों के नीचे थोड़ी मात्रा में घी लगाने से डार्क सर्कल्स की समस्या में सुधार देखा जा सकता है। यह आंखों की थकान भी कम करता है।
फटे और रूखे होंठों के लिए घी एक प्राकृतिक लिप बाम की तरह काम करता है। रात में होंठों पर घी लगाने से वे नर्म और गुलाबी हो जाते हैं।
घी त्वचा के रोमछिद्रों में जमा गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है और त्वचा को अंदर से डिटॉक्स करता है। इससे चेहरा साफ और चमकदार नजर आता है।
घी में एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो मुहांसों के कारण बनने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। लेकिन तैलीय त्वचा वाले लोग इसे थोड़ी सावधानी से इस्तेमाल करें।
एक चम्मच शुद्ध देसी घी लें। इसे अपनी हथेलियों में हल्का गर्म करके चेहरे पर लगाएं। 2-3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। यह प्रक्रिया आप हफ्ते में 2-3 बार दोहरा सकते हैं।
शुद्ध शाकाहारी हैं? तो इन 7 फूड्स से पाएं B12 की भरपूर मात्रा